अरब बार डाउनलोड होकर TikTok ने बनाया रिकॉर्ड, लिस्ट में भारतीय यूज़र्स सबसे ऊपर(TikTok sets record by downloading Arab times, Indian users topped the list)

खास बात ये है कि टिकटॉक ऐप डाउनलोड करने में भारतीय यूज़र्स सबसे आगे हैं. भारत में इसे 61.1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है.

The special thing is that Indian users are at the forefront of downloading the TicketLock app. It has been downloaded 61.1 million times in India.



स्टोर (app store) से ऐप के कुल डाउनलोड का 30.3 प्रतिशत है.

It is 30.3 percent of the total app downloads from the app store.


शॉर्ट वीडियो बनाने वाला प्लैटफॉर्म TikTok ऐप दुनिया भर में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) के साथ-साथ ऐप स्टोर पर 200 करोड़ डाउनलोड तक पहुंच गया है. खास बात ये है कि टिकटॉक ऐप डाउनलोड करने में भारतीय यूज़र्स सबसे आगे हैं. भारत में इसे 61.1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है. ये गूगल प्ले स्टोर और ऐप

The short video-making platform TikTok app has reached 200 million downloads worldwide on the Google Play Store as well as the App Store. The special thing is that Indian users are at the forefront of downloading the TicketLock app. It has been downloaded 61.1 million times in India. This Google Play Store and App

बता दें कि पांच महीने पहले ही 1.5 बिलियन डाउनलोड का आंकड़ा छुआ था. अब महज 5 महीनों में ऐप ने 50 करोड़ डाउनलोड हासिल किए हैं. भारत के बाद टिकटॉक को डाउनलोड करने में चीन दूसरे नंबर पर है. यहां पर 19.6 करोड़ बार (9.1 प्रतिशत) इसे डाउनलोड किया गया है. टिकटॉक को चीन में Douyin नाम से जाना जाता है.

Explain that the figure of 1.5 billion downloads had been touched five months ago. Now in just 5 months, the app has achieved 50 crore downloads. After India, China is second in downloading TicTalk. It has been downloaded 19.6 million times (9.1 percent) here. Tiktok is known as Douyin in China.

टिकटॉक को डाउनलोड करने में अमेरिका तीसरे नंबर पर है. यहां अब तक इसे 16.5 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है, जो कुल डाउनलोड का 8.2 प्रतिशत है. टोटल डाउनलोड को देखें तो ज़्यादातर डाउनलोड एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर हुए हैं.

America is third in downloading TicTalk. So far, it has been downloaded 165 million times, which is 8.2 percent of the total download. If you look at the total download, most of the downloads have been done on Android smartphones.

सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक को 150 करोड़ बार (75.5 प्रतिशत) गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया गया है. इसकी मुकाबले में ऐप स्टोर से डाउनलोड काफी कम है. ऐप स्टोर से 49.5 करोड़ बार ये ऐप डाउनलोड की गई है, जो कुल डाउनलोड का 24.5 प्रतिशत हिस्सा है. यानी टिकटॉक इस्तेमाल करने में एंड्रॉयड यूज़र्स ऐपल यूज़र्स से तीन गुना ज्यादा है. माना जा रहा है कि टिकटॉक के डाउनलोड में आए इस उछाल की वजह दुनिया भर के देशों में लागू किया गया लॉकडाउन है.

According to the report of Censor Tower, TikTok has been downloaded 150 million times (75.5 percent) from Google Play Store. In comparison, the download from the App Store is quite low. This app has been downloaded 49.5 million times from the App Store, which is 24.5 percent of the total download. That is, Android users are three times more than Apple users in using TicketLock. It is believed that the reason for this surge in the download of TicketLock is the lockdown implemented in countries around the world.

Post a Comment

Previous Post Next Post