( some interesting information about musk deer)कस्तूरी मृग के बारे में कुछ रोचक जानकारी ...


 मनमोहक खुशबूदार कस्तूरी मृग से जुड़ी जानकारियां आपको बताने जा रहे है। अब तक हिरणों की 60 से भी अधिक किस्मों का अध्ययन किया जा चुका है। इन किस्मों में एक ऐसा भी हिरण होता है, जिससे कस्तूरी प्राप्त की जाती है। इसे कस्तूरी मृग ( Musk Deer ) कहते है और यह मोशिडे परिवार का प्राणी है। कस्तूरी मृग एकांत में रहने वाला बहुत ही सीधा और छोटा सा जानवर होता है। यह साइबेरिया से लेकर हिमालय तक के पर्वतीय क्षेत्रों में पाया जाता है।



(You are going to tell us the information related to the charming aromatic musk deer. More than 60 varieties of deer have been studied so far. Among these varieties there is also a deer from which oysters are obtained. It is called Musk Deer and is a creature of the Moshidae family. The musk deer is a very straight and small animal living in solitude. It is found in mountainous regions ranging from Siberia to the Himalayas.)


इनके कान बड़े होते हैं, लेकिन पूंछ बहुत ही छोटी होती है। इनके सिर पर दस मृगों की भांति सींग नहीं होते, इनका रंग भूरा कत्थई होता है। कस्तूरी मृग की ऊंचाई 50 से 60 सेंटीमीटर (20-24 इंच) तक होती है।



(Their ears are large, but the tail is very short. They do not have horns like ten antelope on their heads, their color is brown brown. Musk deer range in height from 50 to 60 cm (20–24 in).)


नर मृग के पेट में कस्तूरी पैदा करने वाला अंग होता है. नर हिरण के दांत बाहर निकले होते हैं । जो नीचे की ओर झुके होते हैं।



(The male deer has a musk-producing organ in its stomach. Male deer teeth grow out. Those who are bent downwards.)


कस्तूरी एक ऐसा पदार्थ है, जिसमें तीखी गंध होती है। कस्तूरी मृग के पेट की त्वचा के नीचे नाभि के पास एक छोटा सा थैला होता है, जिसमें कस्तूरी का निर्माण होता रहता है। ताजी कस्तूरी गाढ़े द्रव के रूप में होती है, लेकिन सूखने पर दानेदार चूर्ण के रूप में बदल जाती है।



(Musk is a substance which has pungent smell. The musk deer has a small bag under the skin of the abdomen near the navel, in which the musk continues to form. Fresh musk is in the form of a thick liquid, but turns into a granular powder upon drying.)


कस्तूरी का प्रयोग उत्तम प्रकार के साबुन और इत्र बनाने में प्रयोग किया जाता है, क्योकिं इसकी सुगंध बड़ी ही मनोरम होती है।


(Kasturi is used in making the best type of soap and perfume, because its aroma is very captivating.)

ypsonglove.blog


Thank you....

Post a Comment

Previous Post Next Post