आजकल lockdown के दौर में एक ऐप अच्छी खासी सुर्खियां बताया जा रहा है नाम है ज़ूम ऐप ।
Nowadays, in the era of lockdown, one app is making a lot of headlines, the name is Zoom app.
क्या है ज़ूम ऐप -यह एक क्लाउड मीटिंग सॉफ्टवेयर ऐप है जिसमें हम वर्क फ्रॉम होम का काम आसानी से कर सकते यह हमें एक साथ 100 लोगों को जोड़ने की सुविधा देता है जिसे वीडियो कॉल द्वारा तथा ऑडियो कांफ्रेंसिंग कर सकते है, lockdown के दौर में जॉब वर्क फ्रॉम होम मीटिंग्स क्या आवश्यकता पड़ी तब यह बहुत अधिक पोपुलर हो गया। लेकिन अब इसकी सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है।
What is Zoom App - This is a cloud meeting software app in which we can easily work from home to work. It allows us to connect 100 people at once which can be done by video call and audio conferencing, during lockdown. It became very popular when there was a need for job work from home meetings. But now questions are being raised on its safety.
जूम ऐप को लेकर किया था आगाह-
भारत की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम और राष्ट्रीय साइबर-सुरक्षा एजेंसी ने कुछ दिन पहले जूम की सिक्योरिटी को लेकर लोगों को आगाह किया था। इन दोनों एजेंसियों ने कहा था कि इससे यूजर्स को साइबर हमलों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि इस ऐप के जरिए हैकर्स सरकारी और निजी कार्यालयों से डाटा चोरी कर उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
Warned about the zoom app-
India's Computer Emergency Response Team and the National Cyber-Security Agency warned people about the security of zoom a few days ago. Both these agencies had said that this could cause users to face cyber attacks. He said that through this app, hackers can steal data from government and private offices and misuse it.हैकिंग और फिशिंग के खिलाफ काम करने वाली एजेंसी-
भारत की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के अंतर्गत काम करता है। यह भारत सरकार की हैकिंग और फिशिंग जैसे सायबर खतरों से निपटने की नोडल एजेंसी है। यह एजेंसी भारतीय इंटरनेट डोमेन की सुरक्षा संबंधी काम को भी देखती है। बता दें कि मार्च 2014 में सीईआरटी ने एंड्रॉयड जेली बीन के वीपीएन इम्प्लीमेंटेशन में एक महत्वपूर्ण गड़बड़ी की जानकारी दी थी।
Agency working against hacking and phishing-
The Computer Emergency Response Team (CERT-In) of India works under the Ministry of Electronics and Information Technology. It is the nodal agency of the Government of India to tackle cyber threats like hacking and phishing. The agency also looks after the work related to the security of the Indian Internet domain. Please tell that in March 2014, CERT had reported a significant flaw in the VPN implementation of Android Jelly Bean.
Thank you for reading.....🙏🙏🙏🙏
Tags
tech news