यदी आप बाज़ार से कपड़े ख़रीदने जा रहे है तो , सबसे पहले आप की बाज़ार में ब्राण्डेड कपड़े को ही ख़रीदना चाहिए , क्यों की ओ कपड़ा शरीर के लिए आराम दायक और बहुत ही अच्छा टिकाऊ होता है ।और भी अनेक बाते है जो हमें कपड़े ख़रीदते समय ध्यान देना चाहिए ।
- उसके डिज़ाइन को देखना चाहिए की ओ ज़्यादा तड़क भड़क वाला तो नही है ,ज़्यादा तर ऐसे कपड़े पहंने में अच्छा महसूस नही होता है ।
- कपड़ा लेते समय उसके जेब में हाथ डाल कर देखना चाहिए कि कही जेब छोटा तो नही है ।
- और जो जेब में कपड़े का इस्तमाल किया हुआ है उसपर भी ध्यान देना चाहिए कही ओ घटिया क्वालिटी का न हो
- उसके चैन पर भी ध्यान देना चाहिए ।कही ओ प्लास्टिक का न हो
- उसके बटन को अच्छे से चेक कर लेना चाहिए । कही ओ टूटे न हो
- यदी ट्रायल का विकल्प को तो उसको पहन कर चेक कर लेना चाहिए ।
- ज़्यादा चुस्त कपड़ा कभी नही लेना चाहिए ।क्यों कि कपड़े की क़ीमत अधिक रहेगी ,और ज़्यादा चुस्त रहेगा तो एक या दो बार पहनने के बाद दुबारा से ओ कपड़ा पहनाने का मन नही करेगा ।
8. और अपने अनुसार चेक कर सकते है ।जैसे आप का मन हो ।
धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏
Tags
tech news