Ramanand Sagar Ramayan (History of Ramayana)

रामायण का इतिहास (History of Ramayana)


वो साल 1988 के गर्मी और उमस भरे दिन थे। पूरे देश पर रामायण का खुमार देखने को मिलता था। उस वक्त रामायण देश का सबसे चर्चित टीवी सीरियल बन चुका था। लोग राम, सीता और लक्ष्मण को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते थे। एक बार फिर रामायण के लिए दर्शकों का वही प्यार देखने को मिल रहा है। रामायण की दोबारा शुरुआत के साथ ही अमर उजाला आपको शो से जुड़े किस्से बता रहा है। ऐसे में इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हैं और आपको बताते हैं रामायण से जुड़े कुछ और किस्से।

Those were the hot and humid days of 1988. Ramayan hangings were seen all over the country. At that time, Ramayana had become the most popular TV serial in the country. People waited impatiently to see Rama, Sita and Lakshmana. Once again, the audience's love for Ramayana is being seen. With the relaunch of Ramayana, Amar Ujala is telling you stories related to the show. In this case, we carry forward this connection and tell you some more stories related to Ramayana.




दीपिका ने एक इंटरव्यू में उस वक्त बताया था, 'शुरू-शुरू में हमें यह अंदाजा नहीं था कि यह धारावाहिक इतना मशहूर हो जाएगा। तब लोग टीवी को इडियट बॉक्स कहते थे। टीवी मीडियम को खास दर्जा हासिल नहीं था। 'रामायण' में सीता की भूमिका को कलाकार ज्यादा अहमियत नहीं दे रहे थे, लेकिन मैंने यह भूमिका यह सोचकर की कि दर्शकों के मन में सीता की एक लुभावनी छवि है।

Deepika had told in an interview at that time, 'Initially we had no idea that this serial would become so famous. People then called TV as Idiot Box. TV Medium did not have special status. The cast was not giving much importance to Sita's role in 'Ramayana', but I did this role thinking that the audience has a breathtaking image of Sita.


दीपिका ने आगे बताया था कि किरदारों का मेकअप, कॉस्ट्यूम और बॉडी लैंग्वेज सब हटकर थे। भाषा भी आम बोलचाल वाली हिंदी से अलग, एकदम शुद्ध हिंदी थी। दीपिका ने बताया था कि सीता के रोल के लिए उनका चुना जाना इतना आसान भी नहीं था। करीब 30-35 लड़कियां सीता के रोल के लिए स्क्रीन टेस्ट देने आईं थीं। दीपिका ने कहा था, "सीता के किरदार के लिए आईं अभिनेत्रियां काफी खूबसूरत, टैलेंटेड और ग्लैमरस थीं, मगर चुना मुझे गया। शायद मैं 'रामायण' की सीता की छवि के अनुकूल थी।निर्देशक रामानंद सागर ऐसे कलाकार चाहते थे, जो भूमिका में समा जाएं।"

Deepika further told that the makeup, costumes and body language of the characters were all different. The language was also pure Hindi, as opposed to the common spoken Hindi. Deepika had told that her selection for the role of Sita was not so easy. Around 30-35 girls came to give screen tests for Sita's role.Deepika had said, "The actresses who came for Sita's character were quite beautiful, talented and glamorous, but I was chosen. Perhaps I was suited to Sita's image of 'Ramayana'. Director Ramanand Sagar wanted an actor who would be in the role Eat. "


ramanand sagar
ramayan
दीपिका ने आगे बताया था कि, 'रामानंद सागर को बड़े और मशहूर कलाकार नहीं चाहिए थे, बल्कि वे चाहते थे कि उनके सीरियल में वे काम करें, जो बहुत व्यस्त न हों और एपिसोड के पूरे होने तक आसानी से उपलब्ध भी रहें। दीपिका ने बताया था, ''हम कलाकार काफी दिनों तक एक दूसरे को 'स्क्रीन नेम' से ही बुलाते थे। रामानंद जी भी हमें स्क्रीन नेम से ही बुलाते थे। उनका मानना था कि ऐसा करने से कलाकारों को अपनी भूमिका की गहराई में उतरने में सुविधा होती है।"

Deepika further stated that, 'Ramanand Sagar did not want a big and famous artist, but wanted him to do things in his serial, which are not very busy and easily available till the completion of the episode. Deepika had told, "We artists used to call each other with 'screen name' for a long time. Ramanand Ji also used to call us by screen name. He believed that doing so facilitates artists to delve deeper into their roles. "


गौरतलब है कि 'रामायण' की अधिकांश शूटिंग मुंबई से चार घंटे की दूरी पर स्थित उमरगांव में हुई थी। एक बहुत छोटा सा गांव, जहां ब्रेड जैसी आम चीज भी नहीं मिलती थी। दीपिका ने कहा था, 'हम सब कलाकार स्टूडियो में ही रहते थे, मानो एक लंबी पिकनिक पर आए हों।' बता दें कि 25 जनवरी 1987 को रविवार की सुबह दूरदर्शन पर सबसे पहली बार रामायण का प्रसारण हुआ था।

Significantly, most of the shooting of 'Ramayana' was done in Umargaon, located four hours away from Mumbai. A very small village, where even common things like bread were not available. Deepika had said, "All of us artists used to live in the studio as if they had come on a long picnic." Let us tell you that on January 25, 1987, the first Ramayana was broadcast on Doordarshan on Sunday morning.



Thank you for reading 🙏🙏🙏🙏

Post a Comment

Previous Post Next Post