हम आप को कुछ अयेसा सीखा सकते हए जो आप के जिंदगी भर काम आए.
- चलो आज मैं आपको प्राचीन ऋषि मुनियों की किसी भी रोग को ठीक करने की विधि बताता हूं। जिससे आपको 45 मिनट में अपने रोग से छुटकारा मिलना प्रारंभ हो जाएगा।
- हमारा शरीर पंच तत्वों से बना हुआ है जिसमें अग्नि, वायु, आकाश, पृथ्वी और जल माने जाते हैं। इन्हीं पांचों के तत्वों से हमारा शरीर बना है और इस शरीर में जो भी अंग बने हैं वह इन्हीं पांच तत्वों के मिश्रण से हैं। किसी भी प्रकार का तत्व का परिमाण थोड़ा सा भी ऊपर नीचे होता है तो उससे संबंधित हमारे शरीर के अंग में रोग उत्पन्न हो जाता है। जेसे की वायु तत्व से संबंधित आंख के रोग होते हैं,
- आकाश तत्व से संबंधित हमारे मुंह के रोग होते हैं और इसी प्रकार हर तत्व से संबंधित हमारे शरीर के समस्त रोग जुड़े हुए हैं। यदि हम उस तत्व को बैलेंस कर लेते हैं तो हम उस बीमारी को कुछ ही समय में नष्ट कर देते है चाहे वह वह कैंसर जैसी भयंकर बीमारी ही क्यों ना हो। इसके लिए हमें शक्ति संचार के प्रवाह को समझना होगा और अध्यात्मिक शक्तियों के बारे में जानना होगा। दरअसल पंचतत्व का प्रतीक हमारी हाथ की पांच उंगलियों उंगलियों को माना गया है। इन पांच उंगलियों में अंगूठा अग्नि का प्रतीक है अग्नि तत्व है। अंगूठे के पास वाली अंगुली वायु तत्व है। मध्यम और बड़ी उंगली आकाश तत्व है। अनामिका उंगली पृथ्वी है और सबसे छोटी उंगली जो है वह जल तत्व होती है। पांच उंगलियों को इस प्रकार से संयोजित करके आपस में मिला कर शक्तियों के मिश्रण को आगे पीछे ऊपर नीचे किया जा सकता है जिसके द्वारा में किसी भी रोग को खत्म कर सकते हैं। कई बार आपने देखा होगा की भगवान की माला जपते समय हम अंगूठे के पास वाली अंगुली दूर रखकर मध्यम अंगुली से मानिए को आगे करते रहते है, इसका कारण भी यही है। यह सब तत्व शक्ति और विधुत धारा का रहष्य है।
- आपने देखा होगा कि कुछ लोग जब आशीर्वाद देते हैं तो अपने अंगूठे और अंगूठे के पास वाली उंगली को मिलाकर रखते हैं और आशीर्वाद देते हैं, इसका अर्थ है कि उन्हें अग्नि तत्व और वायु तत्व इन दोनों के मिश्रण से आशीर्वाद की शक्ति को प्रभावित किया है। जिससे कि जिस को आशीर्वाद दिया गया है उसमें वह शक्ति और उसका जो मिश्रण है उससे संबंधित रोग नष्ट हो जाते हैं। इसी प्रकार कुछ लोग जब ध्यान करने बैठते हैं तो वह अपने अंगूठे को अपनी सबसे बड़ी उंगली से मिलाते हैं, इसका कारण है कि वह अग्नि तत्व और जो मध्यमा उंगली आकाश तत्व है उन दोनों को मिलाकर रखते हैं जिनसे वैराग्य उत्पन्न होता है।
- इसी प्रकार मानसिक और शारीरिक रोगों को भी इन अंगुलियों को मिलाने से खत्म किया जा सकता है और इसको खत्म करने में ज्यादा समय नहीं लगता। यह बहुत ही चमत्कारिक लाभ करती और कुछ ही समय में इसका काम शुरू हो जाता है। लगभग 45 मिनट के बाद से अपना काम शुरू कर देती है। इसलिए आज मैं आपको बताने वाला हूं उंगलियों को मिलाने पर जो विशेष मुद्रा बनती है उसको अध्यात्मिक मुद्राएं कहते हैं। आध्यात्मिक मुद्राएं वैसे तो अनंत प्रकार की होती है। परंतु एक मुद्रा शास्त्रों में जो निहित है जिसके द्वारा किसी भी रोग को नष्ट किया जा सकता है, वह मुद्रा है अपान वायु मुद्रा। अपान वायु मुद्रा के द्वारा आप शरीर के किसी भी प्रकार के रोग को (किडनी जेसे अथवा मस्तिष्क जेसे, आंखों जेसे आदि) किसी भी प्रकार से जुड़े हुए रोग को बहुत ही कम समय में नष्ट कर सकते हैं और इससे आपको चमत्कारिक लाभ भी होगा। अपान वायु मुद्रा करने के लिए आपको कुछ नहीं करना सिर्फ सीधा बैठना है, सीधा बैठ कर अपने अंगूठे को बीच की दोनों अंगुलियों से मिलाएं।(जैसा की चित्र में दिखाया है)।
- इस प्रकार से मिलाने पर आप इन तीन तत्व(अग्नि, आकाश और पृथ्वी) को एक जगह मिश्रित कर देते हैं। तीनों उंगलियों के द्वारा आप अग्नि, आकाश तथा पृथ्वी तत्व को बैलेंस कर लेते हैं। उसको बैलेंस करने से आपके शरीर में जो रोग बनते है उस वह सारे रोग नष्ट हो जाते हैं। अब सवाल आता है कितनी देर करना चाहिए और इसका लाभ कैसे मिलेगा?
- इसका लाभ शक्ति से होता है, आपके हाथ से निरंतर शक्तियां बहती रहती है, किरणे बहती रहती है। अलग-अलग तरह की विद्युत प्रभाव होती है, जब आप इन तीनों को मिलाते है तो इन तीन तत्वों के द्वारा शरीर में समस्त रोग नष्ट हो जाते हैं। वह शक्ति स्वयं ही महसूस हो जाएगी। 45 मिनट के लिए कुछ दिनों तक आप इसको रोजाना करने लगेंगे तो समस्त रोग से मुक्ति पा जाएंगे। हमारे वेद शास्त्र में दिया गया ये वैज्ञानिक प्रमाण है, एक वैज्ञानिक रहस्य है जो वर्तमान समय में बहुत कम लोग समझ पाते हैं। इसे अपान वायु मुद्रा कहते हैं। इसके साथ कई और मुद्रा होती है जिनके द्वारा आप बिना खाये सालों तक जीवित रह सकते हैं। जैसे कि आप बिना खाने के जीवित रह सकते हैं। बिना पानी के जीवित रह सकते हैं। आपने देखा भी होगा कि पुराने समय में कुछ लोग बिना खाने के और बिना पानी के कई वर्षों तक जीवित रह जाते थे। जब उनको प्यास लगती तो वे अपनी उंगलियो को प्राण मुद्रा में बनाकर अपने शरीर में जल तत्व ज्यादा कर लेते थे जिससे प्यास नही लगती थी। उसको ज्यादा करने के लिए यह प्राण वायु मुद्रा का उपयोग करते थे। इसके बारे में अगले जवाब में बताऊंगा।
- आप एक बार जरूर अपनाएं और आपको मिले नतीजे मुझसे साझा अवश्य करे। मुझे ख़ुशी होगी। धन्यवाद।
नोट- जब रोगी स्वस्थ हो जाए तो यह मुद्रा करना बंद करदे। और यदि रोगी मरने की हालत में है तो अपान मुद्रा के साथ साथ प्राण मुद्रा भी करे। चमत्कारिक लाभ होगा।
पूरा पढ़ने के लिए आप का धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏
translate in english-
- We can teach you something that will be useful throughout your life.
- Let me tell you today how to cure any disease of ancient sages. With which you will start getting rid of your disease in 45 minutes.
- Our body is made up of five elements in which fire, air, sky, earth and water are considered. Our body is made up of these five elements and all the organs made in this body are from the mixture of these five elements. If the magnitude of any type of element is up or down a little, then disease arises in our body parts related to it. There are eye diseases related to the air element,
- There are diseases of our mouth related to the sky element and similarly all the diseases of our body related to every element are connected. If we balance that element then we destroy that disease in no time, even if it is a terrible disease like cancer. For this, we have to understand the flow of power communication and learn about the spiritual powers.Actually the five fingers of our hand have been considered to be the symbol of Panchatatva. The thumb in these five fingers is the fire element symbolizing fire. The finger near the thumb is the air element. The middle and big finger is the sky element. The ring finger is the earth and the smallest finger is the water element. By combining five fingers in such a way, the mixing of powers can be done back and forth up and down, by which I can eliminate any disease.Many times you must have seen that while chanting the garland of God, we keep the finger next to the thumb and keep moving forward with the middle finger, this is also the reason. All these elements are the source of power and electrical current.
- You must have noticed that when some people give blessings, they put their thumb and finger near the thumb together and give blessings, which means that they have influenced the power of blessing by mixing the fire element and air element. . So that the person who has been blessed has the power and the mixture related to it is destroyed.Similarly, when some people sit down to meditate, they shake their thumbs with their biggest finger, the reason is that they keep the fire element and the middle finger which is the sky element, by mixing those two with whom quietness arises.
- Similarly, mental and physical diseases can also be eliminated by joining these fingers and it does not take much time to finish. It has very miraculous benefits and its work starts in no time. Starts its work after about 45 minutes. Therefore today I am going to tell you that the special pose that is formed when you join the fingers is called spiritual postures. Spiritual postures are of course infinite.But one of the mudras which is contained in the scriptures by which any disease can be destroyed is that mudana air posture. With the help of Air Vayu Mudra, you can destroy any type of disease of the body (like kidney or brain, eyes etc.) in a very short time and it will also give you miraculous benefits. To do the unfavorable air posture, all you need to do is to sit upright, sit with your thumbs in between the middle fingers (as shown in the picture).
- In this way, you mix these three elements (fire, sky and earth) in one place. With all three fingers, you balance the elements fire, sky and earth. By balancing it, all the diseases that are formed in your body are destroyed. Now the question comes, how long should it be done and how will it be benefited?
- It benefits from power, continuous powers flow from your hand, rays flow. There are different types of electrical effects, when you mix these three, all the diseases in the body are destroyed by these three elements. That power will be felt by itself. If you start doing it daily for a few days for 45 minutes, then you will get rid of all diseases. This is the scientific proof given in our Veda Shastra, a scientific mystery that very few people can understand at the present time.This is called apana vayu mudra. Along with this there are many more postures by which you can live for years without eating. Like you can survive without eating. Can survive without water. You must have seen that in olden times some people lived without food and without water for many years. When he felt thirsty, he used to put his fingers in the prana mudra and increased the water content in his body which did not cause thirst.These pranas used to use Vayu Mudra to do more. I will tell you about it in the next answer.
You must adopt it once and share your results with me. I will be happy. Thank you.
Lots of love.
Note- When the patient becomes healthy, stop doing this mudra. And if the patient is in the condition of dying, then along with insane mudra, also do vital life. There will be miraculous benefits.
Tags
india history
Nice
ReplyDelete